Saturday, 27 December 2014

सर्दियाँ और प्यार

सर्दियों के दिनों में जब ठन्डे पैर रजाई में रखने के बाद धीरे धीरे अन्दर से ही गर्म होने शुरू होते है तो सुख का जैसा अहसास होता है उसे उत्तर भारत या अन्य ठन्डे प्रदेशों में रहने वाले लोग समझ ही सकते है. एक बार रजाई में शरीर के गर्म हो जाने पर उससे निकलने का मन ही नहीं होता. लगभग ऐसी ही दशा अकेलेपन की सर्दियों से ठन्डे पड़े मन वाले व्यक्ति की प्यार का कोमल एवं गर्म अहसास मिलने पर होती है.

इन सर्दियों के मौसम में सबको प्यार की गर्माहट का सुख अनुभव हो... ऐसी कामना ह्रदय से.
  

Bliss in Boundation