Wednesday, 9 May 2018

अंतर

वह उससे प्यार करता था, वो भी उससे प्यार करती थी। एक दिन दोनो का झगड़ा हुआ तो दोनों ने अपने घरवालों के पसंद के रिश्तों को हाँ कह दी और शादी कर ली।

वह उससे प्यार करता था, वह भी उससे प्यार करता था। एक दिन दिनों का झगड़ा हुआ, कुछ दिन बात नही हुई, फिर दोबारा बात शुरू हुई और सब पहले जैसा हो गया। क्योंकि दोनो को पता था कि ऐसा रिश्ता घरवाले ढूंढे यह तो असंभव है और खुद ढूंढना भी इतना आसान नही है!