
हालांकि घर में सबको मेरे relationship के बारे में पता है, पर इस बात को "normal" कैसे बनाया जाए इसमें निसंदेह मेरी बहने ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहीं हैं. "Coming Out" मेरे लिए कोई one off incident न होकर एक process है. मैं कभी भी एक दिन अचानक अपने परिवार को अपने बारे में बताकर सदमा नहीं देना चाहता था जो शायद रोने-धोने ओर लड़ाई-झगड़े का रूप ले लेता!. पर मैं ऐसा कर पाने में असफल होते होते ही बचा हूँ, और मुझे इस असफलता से बचाने का कुछ हद तक श्रेय मैं अपनी बहनों को देता हूँ जो हर बार बात को हंसी मजाक में ले जाते हुए मेरे parents के लिए सच्चाई के कड़वे स्वाद को कुछ कम करतीं आईं हैं.