Saturday, 2 May 2015

The Saloon Incident / Saloon की एक घटना

आज haircut करवाने के लिए saloon पर जाने पर कुछ ऐसी बात पता चली जिसका अहसास पहले से होने पर भी आश्चर्य हुआ. Saloon में मैं अकेला ही customer था और मुझे एक 17-18 साल का लड़का attend कर रहा था.  तभी वहाँ काम करने वाला एक अन्य लड़का फ़ोन पर किसी से पैसों के बारे में कुछ बात करता सुनाई पड़ा. तभी उसके 3 दोस्त saloon owner के न होने का फ़ायदा उठाते हुए वहाँ आ धमके (बाद में पता चला कि वे भी पास ही के saloon में ही काम करते है). कहना पड़ेगा कि उनमे से एक तो दिखने में काफ़ी ज्यादा ही आकर्षक था. खैर... वे चारों आपस में कुछ बातें करने लगे. किसी लड़की के बारे में बात कर रहे थे. फिर उनमे से एक ने बाकी सब को अपने room पर चलने को कहा ओर चारों चल दिए.

उनके जाते ही जो लड़का चुपचाप मुझको attend कर रहा था, बोलने लगा. उसने बताया कि चारों बहुत ही बिगड़े हुए हैं और उन्होंने एक “बिहारी” को फसाया हुआ है. उसी के पास गए हैं. मैंने अनजान बनते हुए पूंछा कि “बिहारी को फसाने” का क्या मतलब है, तो उसने explain किया कि कोई “गांडू बिहारी” है, उसी से मज़े लेने गए हैं. अक्सर GB Road भी जाते हैं. उनमे से दो को तो अक्सर doctor से दवा भी लेनी पड़ती है. मैंने फिर भोला बनते हुए पूंछा, “इन लोगो का Satisfaction लड़कियों से नहीं होता क्या?” तो वह हँस दिया और कहने लगा कि सब को इनकी हरकतों के बारे में पता है.

इस छोटे से incident ने मेरे मन में कुछ प्रश्नों को उठाया –
1.     समाज में straight की तरह अपने को प्रदर्शित करने वाले लड़के (जो कि वाकई एक लड़की के साथ sex में भरपूर आनंद उठाते हैं) आखिर क्यूँ लड़को का उपयोग करने की इच्छा रखते हैं? (ऐसा नहीं है कि sex के लिए लड़की मिलना इनके लिए कुछ कठिन बात है.... जब चाहें वैश्या-वृति से ये वह पा सकते है... और अक्सर पाते भी हैं)
2.     समाज और धर्म कैसे इन लोगों के इस खुल्लम-खुल्ला व्यवहार को बर्दाश्त कर लेता हैं जबकि अगर कोई गे व्यक्ति अपने प्रेमी के साथ एक पवित्रता भरे रिश्ते की शुरुआत कर घर बसाना चाहता है तो वह घृणा और उपहास का पात्र बनता है? (ध्यान रहे कि ये लड़के मुसलमान थे और इस्लाम में homosexuality काफी बुरी बात समझी जाती है.)
3.     अगर इन लड़कों को मेरे बारे में पता होता तो मेरे प्रति इनका क्या रवैया होता? या फिर किसी भी गे के प्रति इनका क्या रवैया होगा?
4.     “Top” होने का मतलब गे होना नहीं होता, ऐसी भ्रांति जब खुद Gay Community में व्याप्त हैं तो बाकी लोगों को इस विषय में कैसे समझाया जा सकता है?

सभी के विचार आमंत्रित हैं.

~ Prove That Gays Can Love Too.

No comments:

Post a Comment