http://www.ndtv.com/article/cities/two-girls-elope-marry-each-other-in-bihar-435257?fb |
शायद आज NDTV की website पर इस ख़बर को पड़कर ही दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में रहने वाले उन सभी Gays और Lesbians को शर्म आ जाए जो समाज और परिवार के दवाब का बहाना बनाकर अपनी कायरता को छुपाने की असफल कोशिश करते रहते है. यहाँ इस बात का कोई महत्व नहीं है कि इन लड़कियों का संबंध सफल रह पाता है या नहीं - वरन महत्व तो इस बात का है कि अपने प्यार के लिए जब दो लडकियाँ बिहार जैसे पिछड़े प्रदेश में जहाँ रुडियों का बंधन अन्य क्षेत्रों से कहीं अधिक है, इतना बड़ा और साहसी कदम उठा सकतीं है तो शहरों में रहने वाले गे लोग जो कहीं अधिक सुविधाजनक स्तिथि में हैं, ऐसा क्यूँ नहीं कर सकते? शायद उनकी प्राथमिकताएं कुछ और ही है... जिन्हें पूरी करने के लिए किसी लड़के का एक अन्य लड़के से और एक लड़की का किसी अन्य लड़की से विवाह करना आवश्यक नहीं होता! शर्मनाक!
No comments:
Post a Comment