Tuesday, 27 November 2012

Pride Parade & Symbolism

कब तक Gays और Gay Pride Parade के आयोजक 'Symbolism' का दामन थामे रहेगें?

सुना है इस बार की परेड में 'Colorful Wings' लगा कर 'Sexual Freedom' को Symbolize किया गया! किसी को इससे क्या परेशानी हो सकती है? परेशानी तो मुझे भी कुछ खास नहीं है पर हंसी जरूर आती है कि किस प्रकार Gays स्वयं ही अपने मुद्दों को समाज के सामने नहीं उठा सकते! ठीक है मान लिया कि 100-50 हँसते हुए चहरे दुनिया को दिखा कर यह सिद्ध करने की कोशिश की जाती है कि Gays अपनी दुनिया में बहुत खुश हैं, और उन्हें किसी तरह की शर्मिंदगी महसूस नहीं होती, पर इस बात पर पूरी तरह से पर्दा क्यों दाल दिया जाता है कि अधिकाँश Gays के लिए जीवन इतना आसान नहीं है? क्यों Gays की मूलभूत समस्याओं को समाज के सन्मुख नहीं रखा जाता? क्यों Gay Marriage जैसे Gays के जीवन से सीधा सम्बन्ध रखने वाले Issues को एक दम ताक पर रख दिया जाता है? कम से कम मुझे तो तथाकतिथ Gay Right Activists की रणनीति समझ नहीं आती है। यही कारण है कि अब तक की किसी परेड में मैंने हिस्सा नहीं लिया है और ना ही निकट भविष्य में लेने वाला हूँ। 

जब तक ये परेड सच्चाई के धरातल पर नहीं होती हैं, जब तक इन परेडों में यह नहीं बताया जाता कि लोगों की अज्ञानता के कारण कितने ही मासूम 16-24 साल के लड़के लड़कियां अपने आप से ही लड़ते रहते हैं (अपना Orientation बदलने के लिए), जब तक ये परेड persuasive होने के बजाये aggressive नहीं होती, जब तक ये परेड Gays के अगले सबसे बड़े हक़ (Gay Marriages) के बारे में स्पष्ट लड़ाई का ऐलान नहीं करतीं ,,,, तब तक मुझे ये परेड मेरे स्तर की नहीं जान पड़ती और तब तक मैं इनसे दूर ही रहना चाहूँगा। 


~Prove That Gays Can Love Too.

No comments:

Post a Comment