अगर आप गलत रास्ते पर लालचवश एवं मार्गदर्शन के आभाव में चल दिए हों तो यह आपकी गलती नहीं है. पर यह बात पता लगने पर कि आप गलत रास्ते पर जा रहे हैं, यदि आप सही रास्ते पर आने का कोई प्रयत्न नहीं करतें, तो निश्चय ही गलती आपकी है.
अधिकाँश गे लोगों को भी यह अहसास है कि परिस्तिथिवश एवं सही उदाहरणों के आभाव में वे सेक्स को ही ध्येय बनाकर दिन-रात इस भूख को मिटाने के लिए किसी न किसी को खोजते रहने के 'गलत' रास्ते पर चल पड़े है. अधिकाँश को यह भी अहसास है कि सही रास्ता एक जीवनसाथी खोजकर एक परिवार बनाने का है, तो भी इस सही रास्ते के थोड़ा (या शायद काफी) कठिन होने के कारण वे इस पर चलना नहीं चाहते। ऐसे सही-गलत का अहसास रखने वाले गे यदि सही मार्ग पर आने का प्रयत्न नहीं करते है तो निश्चय ही वे गलती कर रहे है. वे बेशक दूसरों को अपने ऐसा करने का लाख औचित्य समझाएँ, पर उनका मन स्वयं जानता है कि वे गलत है.
No comments:
Post a Comment