Thursday, 29 August 2013

प्रशंसा पत्र (For certain Straights & Bisexuals)

कितने ही ऐसे 'Straight'(?) और 'Bisexual'(??) लोग हैं जो फेसबुक के Gay लोगों के मध्य मिलते है। हममे से कई मूर्खों को ये ऐसे 'परजीवी' जान पड़ते है जो गे लोगों को बदनाम करने का काम करते है। पर गहराई से सोचें तो से चुपचाप ऐसे कई काम कर रहें है जिनके लिए ये धन्यवाद के पात्र है। उन सभी गे लोगों की निंदा करते हुए जो बिना इनकी बातों पर ध्यान दिए एक  सच्चा प्यार खोजने की 'भूल' कर रहे है, मैं यह प्रशंसा पत्र  इन Straight और Bisexual महानुभावों  के कार्यों को रेखांकित करते हुए लिखना चाहूँगा। आशा है 'मूर्ख किस्म' के गे कुछ सबक लेंगे। 

फेसबुक पर गे लोगों के मध्य पाए जाने वाले Straight और Bisexual महानुभावों,

निश्चय ही आप लोग धन्यवाद के पात्र है क्योंकि आपकी उपस्तिथि के कारण ही फेसबुक के निम्न दर्ज़े के प्राणियों (अर्थात गेस) के जीवन की सार्थकता है। अगर आप लोग न होते तो हम 'गे' लोगों का कौन सहारा होता। जीवन को मौज-मस्ती के साथ कैसे जीना चाहिए यह आप लोगों ने ही तो हम गे लोगों को सिखाया है वरना तो हम लोग बेकार ही 'Relationships' के पीछे भागकर अपना समय बर्बाद कर रहे होते। आप लोग जिस प्रकार बिना किसी स्वार्थ के गे लोगों को अनुग्रहित करने के लिए उनके साथ 'Sex Onlyकहकर जुड़ते है वह सचमुच प्रशंसनीय है। ऐसा हम जैसे साधारण मनुष्य कभी नहीं कर सकते।

आप में से सर्वाधिक करुणापूर्ण तो मुझे 'Straight' लोग लगते है क्योंकि उनका पुरुष शरीर में कोई भी आकर्षण न होने के बावजूद वे गे लोगों के साथ संबंध बनाकर अपने निजी विवाहित जीवन को खतरे में डालते है। अपने घर-परिवार की फिक्र किए बिना गे लोगों में उनके कल्याण के लिए इतनी रूचि दिखाना .... ऐसे अकारण स्नेह के उदाहरण विरले ही मिलते है। पर इससे आपकी 'Straightness' में कोई कमी आती हो ऐसा नहीं है .... आखिर आपको यह वरदान जो मिला है कि भले ही आप कितने ही गे लोगों के साथ बिस्तर साझा करे पर आप रहेंगे 'Straight' ही। धन्य है आपकी महिमा!

​पर महिमा तो आप 'Bisexuals' की भी कम नहीं है। आखिर आपको भी एक सिद्धि मिली हुई है। आप चाहें कितने ही लड़के और लड़कियों के साथ संबंध बनाए, पर आपके 'Bisexual' होने के प्रभाव से कोई पाप  आपको छू भी नहीं सकता। समाज की परंपरा को बनाए रखने के लिए आप लडको में भी रूचि होने के बाद भी, शादी  किसी लड़की से ही करते है और हम जैसे गेस को कृतार्थ करते रहने के लिए 'Friendship' के नए अर्थ का आविष्कार करते है। 

मैं फिर से आपकी उस कृपा के बारे में आपको धन्यवाद देना चाहूँगा जिसके द्वारा आप लोगों ने हम गे लोगों को यह अहसास करवाया कि दो गे लडको के बीच में संबंध संभव ही नहीं है। आपकी इस कृपा के आभाव में हम मूर्ख लोग वर्षों तक इस 'असंभव' वस्तु के पीछे भागते रहते। आप लोगों ने ही तो हम गे लोगों की आँखें 'Friendship' का रास्ता दिखाकर खोलीं जिस पर चलकर हम लोग आप जैसे कई महानुभावों के उपयोग की वस्तु बनाने का सौभाग्य प्राप्त कर सकते है। पर आपकी संतुष्टि हमारी इतनी ही सहायता से कहाँ होने वाली थी! आप तो हम 'गिरे हुए' गे लोगों को बिना अपने जैसा बनाए कहाँ दम लेने वाले है! आप ही तो समय-समय पर हमको 'Straight' और 'Bisexual' के दर्ज़े तक उठने की विधि बताते है। एक न एक दिन समाज के "पुरुष और स्त्री के बीच शादी" नामक पवित्र नियम के आगे घुटने टेककर ही हम 'Straight' या 'Bisexual' कहलाए जा सकते है, यह आप ही हमे समझाते है। बिना आपके बताए हम मूर्खों को इतनी अक्ल कहाँ थी कि हम यह जान सकते कि एक लड़की से शादी करने के बाद भी हम अपने 'मज़े' या 'Fun' के कामों को जारी रख सकते है। इस पर भी हम में से जिन मूर्खों की किसी लड़के से सच्चा प्यार करने भूख शांत नहीं होती है उनको भी आप ही यह कहकर सच्चाई से अवगत कराते है कि "Dude एक न एक दिन सभी Gay Relationships टूट ही जाते है।" सच है कि Gay Relationships की सच्चाई का जैसा अनुभव आप लोगों को हाँसिल होता है वैसा हम प्यार पाने की इच्छा रखने वाले उद्दण्ड गेस को कहाँ!!!

पर हद तो तब होती है जब आपकी इतनी कृपाओं के बाद भी हम में से ही कई 'नीच' किस्म के लोग आपको कायर, स्वार्थी और Sex-Seeker तक कहकर बुलाते है। भला हमको इतनी समझ कहाँ कि समाज के कुछ ख़ास नियमों को आँखें बंद करके को मानना कायरता नहीं वरन सामाजिकता है। इसी प्रकार आपका हम जैसों को Relationships से दूर रहने के लिए समझाना आपका अपने लिए हमेशां सेक्स के लिए गे लोगों की उपलब्धता बनाए रखने का स्वार्थ नहीं वरन उनके प्रति की गई अकारण चिंता है। आपका गे लोगों के साथ किया गया सेक्स आपको Sex-Seeker नहीं बनाता वरन यह सिद्ध करता है कि किस प्रकार गे लोग आप जैसों को फँसाने में लगे रहते है। 

एक हैरानी की बात और है, हममे से कुछ नासमझ आपको एक Gay ही मानते है। वे कहते है कि आप लोग असल में ऐसे गे ही हैं जिन्हें गे होने पर शर्म तो आती है पर जो अपनी "गे रूचि" का परित्याग नहीं कर सके है। पर उन मंद-बुद्धियों को क्या पता, आप लोगो ने Straight या Bisexual होने का प्रमाणपत्र या तो एक लड़की से शादी करके पहले ही ले रखा है या शीघ्र ही ले लेंगें। ऐसे में इन मूर्खों को अपनी बकवास करते रहने दीजिए और आप अपने समाज सेवा के काम में बिना किसी हिचकिचाहट के लगे रहिए। वैसे भी दुनिया की तरह-तरह की बातें एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकालने का गुण आपमें पहले से ही विद्यमान है। 

सच है कि आप जैसे लोग विश्व में मुट्ठी भर ही होंगे। अस्तु जो भी हो आप जितने भी हैं उतने ही काफी हैं।

आपका कृपा आकांक्षी

एक नादान 'गे

No comments:

Post a Comment