जो गे लोग रात दिन सेक्स डेट्स के लिए प्रयत्न करते रहते है, जो किसी से प्यार के विषय में सोचते तक नहीं, जिनको जीवनपर्यन्त चलने वाला संबंध बनाने से कोई सरोकार नहीं है और जो 'गे-परिवार' की अवधारणा में विश्वास ही नहीं रखते उनके लिए कुछ लोगों ने बड़ा प्यारा सा नाम खोज निकाला है -"Sex Seekers".
दूसरी और वे लोग है जिनका प्यार और परिवार में विश्वास होने पर भी अपने आपको इनके लिए योग्य सिर्फ इसलिए मानते है क्योंकि वे गे है और समाज का सामना नहीं कर सकते. हाँ ऊपरी तौर पर दिखावे के लिए वे किसी असफल संबंध का बहाना पकड़कर बैठ जाते है. ऐसे लोगों को आप क्या नाम देंगें इसमें विशेष रूचि नहीं है.
एक अन्य श्रेणी भी है जिन्हें कुछ लोग जिद्दी तथा अव्यवहारिक कह सकते है. ये वे लोग है जो गे होने पर भी एक दिन एक पुरुष के साथ परिवार बसाने के सपने देखते है. ये वे लोग है जो एक सच्चा साथी खोजने में असफल रहने के बाद भी अपनी इस सोच को नहीं त्याग सके है. ये वे लोग है जो भविष्य की सब कठिनाइयों का सामना अपने साथी के साथ करने का निर्णय ले चुके है. क्या इनके लिए कोई नाम आपने सोचा है?
No comments:
Post a Comment