अधिकाँश लोगों के अवलोकन और निष्कर्ष के विरुद्ध मेरा हमेशा से ऐसा मानना रहा है कि अधिकांश गे Sex-Seeker होने के बजाय प्यार और परिवार के सिद्धांत पर विश्वास रखने वाले होते है. मेरे इस कथन के समर्थन में वैसे तो इतनी वजह ही काफी है कि वे भी 'साधारण मनुष्य' हैं अतः 'साधारण मानवीय आवश्यकताओं' से अछूते नहीं रह सकते। फिर भी "Majority is Sex-Seeker' वाली धारणा के समर्थक लोग और भी तर्क माँगते है. ऐसे लोगों से फ़िज़ूल के तर्कों में अधिक न उलझते हुए मैं केवल इतना ही कहना चाहूँगा- "आप अपने अवलोकनों (observations) के आधार पर यह सब निष्कर्ष निकालते है तो कभी इस बारे में भी सोच कर देखिये कि आपके अवलोकन कितनी गहराई तक पहुँच पाए है."
क्या आप लोगों ने कभी अनुभव किया है कि -
1) गे संबंधों में आस्था न दिखाने पर भी लोग 'Friendship' के लिए किसी को खोजा करते है.
2) Sex के लिए किसी व्यक्ति को खोजते समय भी लोग क्यों किसी "Educated, Decent, Well-Mannered" व्यक्ति को क्यों पसंद करते है. (Sex-Seekers का काम तो किसी भी अच्छे दिखने वाले व्यक्ति से चल जाना चाहिए!)
3) अगर आप स्वयं को भी एक 'Sex-Seeker' मानते है तो क्या ऐसा नहीं हुआ कि आप किसी Educated, Decent, Well-Manneredव्यक्ति से बात कर रहे थे और अचानक यह जानकर कि वह व्यक्ति किसी के साथ संबंध में है और बहुत खुश है, आपका दिल बैठ सा गया?
4) Sex-Seekers' अक्सर 'Long-Term' की बातें करते हुए देखे गए है?
असल में हर तथाकतिथ सेक्स के लिए उतावले गे व्यक्ति के मन भी 'प्यार करने' और 'प्यार पाने' के वे बीज विद्यमान होते है जो किसी को एक 'संबंध के लिए समर्पित' व्यक्ति बनाने के लिए उत्तरदाई होते है. पर अधिकाँश परिस्तिथिओ में ये बीज समाज के डर, परिवार के लोगों की चिंता आदि के कारण अंकुरित नहीं हो पाते. किसी के साथ मात्र सेक्स करना संबंध बनाने से कहीं ज्यादा आसान होने के कारण अधिक साहस की अपेक्षा नहीं रखता, इसी कारण से भय और कायरता के कारण संबंध बनाने से परहेज़ करने वाले गे भी किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ सेक्स सरलता से पा लेते है. कितने ही शादी-शुदा गे है जो एक लड़की को अपनी पत्नी बनाने के बाद भी किसी को खोज रहे है. और यह खोज केवल सेक्स पाने भर के लिए नहीं है, इस खोज का लक्ष्य कुछ और भी है.
जो लोग अपने स्वयं के अनुभव के आधार पर मेरी इन बातों को स्वीकार नहीं कर पा रहें हों वे खुद से पूंछे कि क्या उन्हें एक दूसरे का हाथ पकड़े दो गे पुरुषों की तस्वीरे देखना अच्छा नहीं लगता? क्या एक लड़के और लड़की को साथ-साथ हाथ पकड़कर घूमते हुए देखकर आपके मन में यह बात नहीं चुभती कि वे एक लड़के के साथ ऐसा करने के लिए स्वतंत्र नहीं है? क्या परिवार और समाज के अनुकूल होने पर आप किसी लड़के को अपना जीवनसाथी नहीं चुनते? क्या आप भी किसी लड़की से शादी सिर्फ समाज और परिवार को खुश करने के लिए करने जा रहे हैं? यदि ये सब बाते सही है तो फिर आप असल में एक Sex-Seeker नहीं है. आपने केवल समाज के डर और अपनी कायरता के कारण ऐसा रूप बनाया हुआ है. यह बात और है कि ऐसा नाटक करते करते अब आप इतने आदी हो चुके है कि एक पल रूककर आप सोचते तक नहीं कि आपने ऐसा करना क्यों शुरू किया था!
प्यार जैसी भावना से कोई भी अछूता रहना नहीं चाहता है, कोई भी अपने जीवन को एक ऐसे व्यक्ति के साथ नहीं बिताना चाहता है जिसे वह प्यार न करता हो, कोई भी यह नहीं चाहता कि उसे "Love-Seeker" न बुलाकर एक "Sex-Seeker" कहकर बुलाया जाए. पर आपका भय, आपकी कायरता, आपकी सोच आपको विवश कर देती है. (कहने की जरूरत नहीं कि यह भय, कायरता और सोच गलत हैं, विनाशकारी हैं.) नहीं तो हर एक Sex-Seeker में एक समर्पित गे छुपा हुआ है.
No comments:
Post a Comment