Thursday, 31 January 2013

Isn't it surprising how a person can render you incapable of loving anybody else?


Gays & Wildebeests


The attitude of society towards Gays is definitely a huge problem which Gays have to face but equal fault is that of Gays who don’t want to fight. Of course those who  dare to live like a Gay-Couple in present times, will face insult, opposition, slurs and will be ostracized but don’t you think it will be worth suffering this?
I often feel that socially trying to do a new thing is like great migration of wildebeests in African Grasslands. When a heard of thousands of wildebeests reaches at a river which comes in the way of their migration, they hesitate to cross it first, due to the fear of lurking danger in the form of hungry crocodiles. But their own hunger forces them to flock at the river bank to reach the other side of the river.  At a tipping point a single wildebeest jumps into the water and then a second one follows him and it starts a chain reaction and suddenly all the heard jumps into the river to reach the other side of the river. Despite of some causalities, majority of the animals reach the other side.

Similarly gays often hesitate in doing a new thing which has never been tried in the society. But when the hunger of a single person for getting love, satisfaction and of course a family, reaches a tipping point, he revolts. Seeing him doing this unthinkable some others follow him. And it starts an effect which is no less than an upheaval.
I often give the example of straights people opting for love marriages as an empirical study. 15-20 years ago it was unthinkable even in a metropolitan city like Delhi. But still certain couples took the lead, suffered ‘humiliation’ by society at large, but didn’t compromise on their love. And what we are seeing 15-20 years later is no less than a social revolution where people are marrying whom they love/like and most of the families are accepting such marriages. This ‘pandemic’ if I may call it so is also spreading in rural areas as well.

I think it is very much clear that for a change you will have to put in some efforts. Instead of taking it as a challenge I would rather suggest people to take it as an opportunity where you have been given a chance to show to the world your revolting nature, your courage to do what you think is right. Yes, others will certainly going to benefit by your sufferings, but then you yourself are a beneficiary of somebody else’s sufferings! Isn’t it a correct way to repay?

~Prove That Gays Can Love Too.


Tuesday, 29 January 2013

What Would They Do?


What would those people do today, who hate gays, if Mahatma Gandhi’s letters to Hermann Kallenbach reveal something which they have not prepared themselves for? 

Will they start hating Gandhi as well? 



Monday, 21 January 2013

18 जनवरी की एक खबर



18 जनवरी के Times of India में छपी एक खबर ने मेरे Gay Rights से सम्बंधित एक डर को और भी Real बना दिया। पिछली एक Post ("A Difficult Dream -Thursday, 3 January 2013") में मैंने इस ओर पहले ही संकेत किया था कि किस तरह एक Gay व्यक्ति के लिए अपने partner के साथ किसी बच्चे को Adopt कर पाना कानूनी रूप से असंभव है। Surrogate तरीके से बच्चा पाने का रास्ता भी महंगा तथा कम प्रचलित होने के कारण अधिकांश भारतीय Gays के लिए कठिन है। ऊपर से इसे लगभग असंभव बनाने में सरकार का भरपूर योगदान है। अगर कोई Gay-Couple  इतने पर भी इस तरीके को अपनाता है तो भी कानूनी रूप से बच्चे का पिता एक ही Gay होगा। 

खैर! खबर यह है कि Union Home Ministry ने हाल ही में एक 'Guideline' जारी की  है जिसके अनुसार Single विदेशी व्यक्ति और विदेशी Gay Couples भारत में आकर Surrogate तरीके से बच्चा पाने के लिए Visa प्राप्त नहीं कर सकते। केवल विदेशी महिला और पुरुष जो 2 साल से विवाहित हैं ART (Assisted Reproductive Technique) के द्वारा बच्चा पाने के लिए भारत आने का Visa प्राप्त कर सकते हैं।

जरा Assisted Reproductive Technology (Regulation) Bill, 2010 के Section 32(1) पर भी गौर किया जाए। 
"Subject to the provisions of this Act and the rules and regulations made thereunder, assisted reproductive technology shall be available to all persons including single persons, married couples and unmarried couples."

मतलब की ART, Single लोगों के लिए भी उपलब्ध होंगी। 

Section 2(h) " “couple', means two persons living together and having a sexual relationship that is legal in India"
क्या Gays के बीच की Sexual Relationship भारत में legal हैं? Technically अभी यह मामला अभी Supreme Court में विचाराधीन हैं। तो क्या विदेशी Gay Couples को भी इस Bill के अनुसार तब तक इंतज़ार करना होगा जब तक कि Supreme Court, Gays के बीच की Sexual Relationship को Legal होने का प्रमाण पत्र ना दे दे? शायद नहीं।
Section 2(v) “married couple”, means two persons whose marriage is legal in the country / countries of which they are citizens;"
यानि कि वे Gay Couples जो ऐसे किसी देश के नागरिक है जहाँ Gay Marriages कानूनी हैं, भारत आकर Surrogate तरीके से बच्चा पा सकते हैं।

सवाल यह है कि जब एक Bill में विदेशी Gays को बच्चा पाने की बात का प्रावधान सरकार ने रखा है तो Home Ministry ने ऐसी 'Guideline' क्यों जारी की? देखा जाये तो यह सरकार वैसे भी अनेको मुह वाले सर्प की तरह Gays को यदा कदा डसती रही है। चाहे वह Health Minister गुलाम नबी के द्वारा Homosexuality की तुलना किसी बीमारी से करने के रूप में हो या फिर सरकारी वकील के द्वारा Supreme Court में Gay Sex को एक नितांत घिनोने रूप में पेश करने का वाकया रहा हो, ज़हर उगला जाता रहा हैं।

चलिए, एक आशा की किरण भी दिखाई पड़ रही है। जहाँ तक ART Bill, 2010 के Section 35(2) की मेरी समझ कहती है, भविष्य में अगर Gay Sex को Supreme Court कानूनी घोषित कर देती है तो दो साथ रहने वाले Gays अपने आपको Section 2(h) के अनुसार Couple कह सकते हैं। चूँकि Gay Marriages का कोई प्रावधान कानून में नहीं है इसीलिए यह Gay Couple "Unmarried Couple" होगा। और तब Section 35(2) के अनुसार Surrogacy के द्वारा प्राप्त बच्चा दोनों का कहलाएगा।

"A child born to an unmarried couple through the use of assisted reproductive technology, with the consent of both the parties, shall be the legitimate child of both parties." Section 35(2) 

पर एक प्रश्न तब भी रह जाता है। क्या Gays इतने महत्वहीन लोग है कि उन्हें कानून के इतने तकनीकी पहलू की मदद लेनी होगी एक बच्चा पाने के लिए जिसके दो पिता हों?

Note: I am not an expert on the matters of Surrogacy Laws in India. Whatever I a have concluded is on the basis of the plain reading of the relevant sections of the proposed bill. If somebody more informed, feels the need to correct me at any point, may please do so by commenting their opinion with supporting facts.



Monday, 14 January 2013

Another Insulting Post By A Homophobic Page On Facebook


Protest In Paris

One Father, One Mother For All Children

If last Sunday’s (13th January 2013) protest in Paris where thousands of people (may be lakhs by some estimates) came on streets to protest against gay rights, is anything to go by, it proves that many French people and others who derive their modern civil rights by the virtue of historical ‘French Declaration of the Rights of Man and of the Citizen’ have totally forgotten the same.

“Men are born and remain free and equal in rights. Social distinctions may be founded only upon the general good.”

I don’t know what general good is served if Gays are not given the rights to marry and have children! Instead if deprived of such rights, thousands and lakhs of human being (my be French Citizen or otherwise) will suffer all through their lives the mental agony of being treated differently and living alone without a family. It is humorous to suggest that a Gay family can harm the social values of Straight family for the simple fact that it presumes that gays are nasty beings and hence the morally and socially pervert, it is a different matter that those who shout slogans to this effect have nothing empirical to prove the same.

“Liberty consists in the freedom to do everything which injures no one else; hence the exercise of the natural rights of each man has no limits except those which assure to the other members of the society the enjoyment of the same rights. These limits can only be determined by law.”

Again I would like to know how do Gay Families injure others? And if they do in any most unimaginable way, then how is it proven that vice versa is not true. 

“As all persons are held innocent until they shall have been declared guilty…”

If they don’t have any empirical evidence to prove that Gays are guilty of any kind of moral turpitude as a community, how can they pronounce them guilty? If they want to recite any example of some crime by gay, what will be their defense if gays start enumerating various sex crimes by pervert straights?

Therefore, it is high time that some straights who oppose gays, first look at their ideals of modern civilization to which gays are also contributing in their own way. Further those coward organizations which are covertly funding such protests should come out openly if they feel that majority of people’s opinion is on their side. Stop this shadow boxing and come out in open. I am sure that majority of people are sane and understand what is natural, they don’t need any organization to define it for them.

Friday, 11 January 2013

शादी कब हो रही है?

आज एक Friend ने बताया कि हमारे एक Common Friend की शादी पक्की हो गई है। शादी February के पहले हफ्ते में है। यह बात बताते हुए उसके मुंह पर एक रूखी सी हंसी साफ़ देखी जा सकती थी। साफ़ है कि जब आप शादी लायक उम्र समाप्त होने के अंतिम छोर पर हों और आपके बाकी सभी Friends की शादी या तो हो चुकी हो या होने वाली हो, तो आपकी हताशा स्वाभाविक है। जाहिर है कि इस हताशा को किसी Straight Person को समझाने की आवश्यकता नहीं है। हाँ अगर आपने शादी करनी ही ना हो तो बात अलग है। 

जब एक Gay होते हुए मैं एक Straight व्यक्ति की इस दुविधा को समझ सकता हूँ और सहानुभूति रख सकता हूँ तो Straights इतने सारे Gays की इस चाह को क्यों अनदेखा करते हैं? या तो उन्हें अपनी स्वयं की समस्याओ से time नहीं मिलता या फिर वे इतने असंवेदनशील हैं कि किसी और की इच्छाओं और समस्याओं को समझने के लिए उन्हें विशेष प्रयास की जरूरत होती है। यह तो ठीक उसी प्रकार है कि आप स्वयं को भूख लगने पर होने वाली पीड़ा को तो समझे, पर दूसरों को भूख लगने पर होने वाली पीड़ा को यह कहकर नकार दें कि "मैं किसी दूसरे की जगह नहीं ले सकता। वह मेरे जैसा नहीं है अतः मुझे क्या पता उसे कैसी और कितनी पीड़ा हो रही है? मुझे तो तभी समझ आएगा जब जब मुझे भूख लगे।" 

कुछ अन्य Friends हैं जिनके साथ बातचीत को लगभग 'लोक व्यवहार' के स्तर तक लाने का कारण उनका मेरी शादी सम्बन्धी बात को हर बार उठाना रहा है। ना जाने Straight होते हुए भी उनकी किसी दूसरे लड़के की शादी में इतनी रूचि क्यों हैं। क्यों वे इस प्रश्न को इस तरह से दोहराते हैं जैसे कि 30 वर्ष की आयु में मेरा विवाह ना होना कोई बहुत बड़ी बात हो? क्यों मेरे उन Friends को भी यह प्रश्न उठाते हुए शर्म का जरा भी अनुभव नहीं होता जो स्वयं मेरे हमउम्र होते हुए (और Straight होते हुए) भी अविवाहित हैं? 

आज के समय में जहाँ Metro Cities में Casual Sex को पाना और लगातार पाते रहना कोई बड़ी बात नहीं हैं तो भी सभी Straights जीवन के एक चरण में आकर अपना घर बसाना चाहते हैं क्योंकि कहीं न कहीं सभी को पता हैं कि Casual Sex कुछ देर की तृप्ति के अलावा और कुछ नहीं है। अंत में घर लौट कर किसी को अपना इतंजार करते देखकर मिलने वाली तृप्ति स्थाई है। अपने बच्चो को अपने से किसी वस्तु की ज़िद करते सुनना अधिक आनंददाई हैं। तो फिर क्यों Straight समाज के Straight लोग Gays को Legally Sex करने का अधिकार देकर मूर्ख बनाना चाहते हैं? क्यों वे Gays की उन सभी इच्छाओं को नहीं समझना चाहते जिनका वास्ता किसी के Gay-Straight होने के बजाय उनके एक जीते-जागते इंसान होने से हैं! 

क्रूरता की भी कोई हद होती है, पहले तो एक इंसान का Brain-Wash यह कह-कह कर करा जाये कि सम्बन्ध केवल एक औरत और आदमी के बीच में ही हो सकता है, इस पर भी अगर उस इंसान की प्राकृतिक प्रवृति उसे इस बात के विरुद्ध जाने के लिए मजबूर करे तो उसे समाज और परिवार से बहिष्कृत करने का भय दिखाया जाए, इस पर भी वह अपनी प्रकृति के अधीन किसी अपने ही Sex के व्यक्ति से सम्बन्ध बनाना चाहे तो उसका रास्ता कानूनी तरीकों से अवरुद्ध किया जाए। और अगर वह समाज के नियमो को ना मानते हुए सच्चाई का यथासंभव आचरण करने की ज़िद के कारण, किसी लड़की को शादी करके धोखा न देने के प्रण पर कायम रहते हुए अविवाहित रहता है, तो उसे तरह तरह के प्रश्नों से तार तार किया जाए, यही मुझे इस 'Straight समाज' का मूलभूत नियम जान पड़ता हैं। सभी Gays इस दुर्भाग्यपूर्ण सत्य से अवगत हैं हालाँकि इस पर विचार करके इस से लड़ने के इच्छुक बहुत कम ही हैं। 

Thursday, 10 January 2013

Fashionable To Like Gays?



These days I am experiencing a sharp decline in the number of Gay-Haters among educated people of age group 25-35. One would consider it as a sign of change in mindset of society in general. But I would rather say make no mistake. Considerable number of people around us believe in taking convenient stand on different matters. The surge of media reports about Gay Rights in past 4-6 yrs coupled with the inclination of young people towards western ‘fashion’ is forcing them to desist from hating gays in public. Because if they don’t do so they are afraid of being tagged ‘regressive’, ‘feudal’ and perhaps ‘uneducated’. So just to keep in pace with modern trend they pretend that they don’t have any problem with Gays. But the fact remains that deep inside their hearts they still laugh at the serious depiction of gays in Hollywood movies ( such depiction is rare in Bollywood ); they still stare at Gay Couples in public as if they are 8th wonder of the world; they still don’t want Gays be allowed the equal rights They are just OK with gays as long as they keep themselves confined to secret sex and don’t ask for any equal rights in the society.

I am more encouraged by the younger lot of people of age group 16-24 yrs. These people seem to genuinely believe in equality irrespective of a person’s sexuality. Since they are the trend setters in terms of modernity, they need not pretend that they like Gays just for sake of showing their advanced-ness. And more importantly, they are more likely to get a closer experience of any close friend being Gay and therefore the natural understanding for such people. All my hopes are on these people.

 ~Prove That Gays Can Love Too.

Thursday, 3 January 2013

A Difficult Dream

 मैंने कल रात एक अनापेक्षित सा सपना देखा। सपने में मैं एक 2-3 महीने के बच्चे के साथ था और उसको सुलाने की कोशिश कर रहा था। अचानक बच्चे ने अपने हाथ से कुछ चीज़ अपने मुँह में डाल ली जो उसके गले में फँस गई जिस कारण से उसे साँस लेने में परेशानी होने लगी और वह छटपटाने लगा। यह देखकर मैं बुरी तरह घबरा गया और आस पास के लोगों से कुछ करने के लिए कहने लगा, पर सभी इस बात को बहुत हलके तरीक से ले रहे थे जैसे कि इतने छोटे बच्चे के साथ यह सब होना कोई गंभीर बात न होती हो। पर मेरी बेचैनी बढती ही जा रही थी और इसी से मैंने ही उस नन्ही सी जान की पींठ सहलाई और उसका मुँह नीचे की ओर किया। ऐसा करने से उसके मुँह में फँसी वह चीज़ जो कि एक टॉफी थी बहार आ गई और इसके साथ ही बच्चे और मैंने चैन की साँस ली। पर इसके बाद जो हुआ वह एक सपने के दृष्टिकोण से और भी अधिक अनापेक्षित था। यह सब होने के बाद मैंने उस बच्चे को कसकर अपने गले से लगाया और ऐसे भावुक होकर रोने लगा जैसे वह मेरा ही बच्चा था। मैं सपने में सोच रहा था कि अगर उस बच्चे को कुछ हो जाता तो मैं क्या करता?  मुझे अपने परिवार और आसपास के लोगों पर गुस्सा भी आ रहा था कि वे इतनी बड़ी बात के लिए इतने लापरवाह कैसे हो सकते हैं।  

खैर फिर सपना टूट गया और मैं नींद से जाग गया। जागने के बाद कुछ दूसरे ही विचार मेरे मन में आने लगे। ये विचार जागृत जगत की सच्चाई से अधिक वास्ता रखते थे। जागते ही पहला विचार जो मेरे मन में आया वह मेरे Gay होने का था, वो भी ऐसा Gay जो यह तय कर चुका है कि चाहे जो भी हो वह अपनी सच्चाई संसार से छुपाने के लिए किसी लड़की से शादी नहीं करेगा क्योंकि ऐसा करना किसी दूसरे व्यक्ति के जीवन के साथ खेलने जैसा होगा। दूसरा विचार जो मेरे मन को और भी कचोट गया वह हमारे समाज की एक ऐसी सच्चाई से सम्बंधित था जिसके बारे में अधिकाँश Gays नहीं जानते है। दुर्भाग्य से हमारा देश अभी इतना समझदार नहीं हुआ है कि एक Gay Couple को किसी Straight Couple की तरह वैधानिक मान्यता प्रदान करे, इस कारण से मेरा अपने Gay-Partner के साथ किसी बच्चे को Adopt करने का सपना तो निकट भविष्य में साकार नहीं हो सकता और इसमें कोई दो राय भी नहीं है, साथ ही साथ अगर मैं एक 'Single-Man' की तरह भी किसी बच्चे को Adopt करना चाहूँ तो उसमें भी कई अडचने है। कानूनी तौर पर मैं केवल 4 वर्ष से अधिक आयु के किसी लड़के को ही Adopt कर सकता हूँ। इसपर भी हमारे देश में एक प्रचलित Norm है जिसके अनुसार एक Single-Man को साधारणतः Adoption के योग्य नहीं समझा जाता। उस पर भी मेरी ज़िद है कि अगर मैं Single नहीं हूँ तो मुझे अपने आपको Single दिखाकर धोके से अपने बच्चे को Adopt नहीं करना। मैं अपने परिवार को किसी धोके के आधार पर शुरू नहीं करना चाहूँगा। अगर 28 सितम्बर 2011 को Times of India में छपी खबर को सही माने तो The Ministry of Women and Child Development, अविवाहित पुरुषो के लिए Adoption की प्रक्रिया को और अधिक  कड़ा  बनाने की सोच रही है। ऐसे में मुझे नहीं पता कि मेरे जैसे कितने Gay Men भविष्य में किसी बच्चे को Adopt कर पाएंगे। कुछ की राय है कि एक ही Rule सबके लिए बनाने के बजाय हर Adoption को case-to-case basis पर विचारा जाये। पर यह सब विचारेगा कौन? जब सरकार की तरफ से Supreme Court में दलीलें देने वाले वकील तक Gays के विषय में घिनोनी राय रखते है तो छोटी मोटी Adoption Agencies के साधारण कर्मचारी एक Gay को किस दृष्टि से देखेंगे इसका अंदाजा कोई भी आसानी से लगा सकता है। यह सब बताने का मेरा उद्देश्य इतना ही है कि जब तक Gays को 'as a couple' किसी बच्चे को Adopt करने का अधिकार नहीं दिया जाता, उनके लिए यह एक 'Distant Dream' ही बन कर रहेगा। (अपवाद बेशक हो सकते हैं।)

हमारे देश के लोगो का एक बड़ा गुण रहा है कि दूसरों को जिस बात के लिए सीख देते आये है वह स्वयं आचरण में नहीं लाये। यही कारण है कि विदेशी Gay Couples को Surrogate Mothers उपलब्ध करवाने वाले देश में यहीं के नागरिक Gay Couples के लिए Surrogate तरीके से साथ साथ एक बच्चे को पाना कानूनी नहीं है। इस तरह से प्राप्त बच्चे का अभिवावक मात्र एक ही होगा दूसरे शब्दों में अगर आप और आपका Gay साथी Surrogate तरीके से आप दोनों का बच्चा चाहते हैं तो भी उस बच्चे का कानूनी रूप से एक ही पिता होगा (जो कि donor partner ही हो सकता है क्योंकि भावी अभिवावक बच्चे से Biologically सम्बंधित होना चाहिए)। भारत के Standards से surrogate तरीके से बच्चा पाने की तकनीक महंगी भी बहुत है, हो सकता है मैं भविष्य में इसे afford कर सकूँ, पर उन Gay  लोगों का क्या जो जीवन के उस पड़ाव पर है जहाँ वे अपना एक बच्चा पाने में और अधिक देर नहीं कर सकते, पर साथ ही साथ Financially इतने सक्षम भी नहीं है कि Surrogate तकनीक अपनाये।

जो भी हो इसमें संदेह नहीं है कि हमारे देश और यहाँ के भाग्यविधाताओं ने Gays का जीवन हर संभव तरीके से दूभर बनाने में कोई कसर नहीं रख छोड़ी है। यही कारण है कि Gays को साथ साथ ना तो एक बच्चे को Adopt करने का अधिकार है और नहीं ही Surrogate तरीके को प्रयोंग में लाने का। अगर आपसी समझ से उनमें से कोई एक ऐसा करने का साहस भी  करता  है तो उसको अपनी 'Gay Identity' समाज और कानून से छुपानी होगी और कानूनी रूप से उसके साथी का उस बच्चे पर कोई अधिकार नहीं होगा।  

इन सब सच्चाईओ को जानने के बाद भी उस सपने का आना अनापेक्षित और आश्चर्यजनक नहीं था तो और क्या था? 

वैसे सपने होते भी किस लिए हैं।

                                                                                                    ~Prove That Gays Can Love Too.

उस तश्नालब की नींद न टूटे, खु़दा करे
जिस तश्नालब को ख़्वाब में दरिया दिखाई दे 
~कृष्ण बिहारी 'नूर'

May God, the one who being thirsty sees a river in his dream, be always remain asleep. 



Tuesday, 1 January 2013

कठोर सच्चाई वाले इस संसार में राहत का अहसास देती एक तस्वीर


चिड़िया को लाख समझाओ


Tell Me About Him.


A Letter To My Past


"A possible way to explain the absence of visitors from the future would be to say that the past is fixed because we have observed it and seen that it does not have the kind of warping needed to allow travel back from the future. On the other hand, the future is unknown and open, so it might well have the curvature required. This would mean that any time travel would be confined to the future. There would be no chance of Captain Kirk and the Starship Enterprise turning up at the present time."

(A Brief History of Time - Stephen Hawking - Chapter 10)

वैज्ञानिकों के अनुसार Albert Einstein के द्वारा बताई गई Special Theory of Relativity, समय यात्रा (Time Travel) को संभव मानती है हालाँकि वैज्ञानिको का एक बड़ा वर्ग यह भी मानता है कि समय यात्रा के लिए वर्तमान समय की तकनीकी पूरी तरह नाकाफी है। Physics ना जाने कब तक Time Travel के सिद्धांतो के बारे में बहस करती रहेगी, पर इससे मैं अपनी बीती हुई जिन्दगी को कुछ सन्देश देने से क्यों हिचकूं? माना कि Past को नहीं बदला जा सकता (कुछ हद तक Physics भी यह मान ही चुकी है) पर अक्सर मुझे जीवन एक बड़े Circle में घूमने जैसा जान पड़ता है, अतः मेरे Past को लिखा गया यह पत्र संभवतया मेरे भविष्य को कुछ न कुछ लाभ जरूर पहुंचा सकता है। इसी से यह छोटा सा पत्र  लिख रहा हूँ।

मेरे महत्वपूर्ण Past,
यहाँ मैंने तुम्हे प्रिय न कहकर महत्वपूर्ण कहना उचित समझा है। क्योंकि जहाँ तक मेरे मस्तिष्क मैं तुम्हारी यादें हैं, वहाँ प्रिय लगने वाले अवसर कम ही रहे है। पर बहुत सी महत्वपूर्ण घटनाएँ तुम्ही में घटित हुई है। बचपन की वे यादें जब तुम एक शर्मीले किस्म के बच्चे थे और तुम्हारा कोई भी आसानी से मजाक उड़ा जाया करता था, बहुत प्रिय तो नहीं पर महत्वपूर्ण जरूर है। क्योकि इसी से तुम्हे संसार की एक मूलभूत सच्चाई पता चली कि संसार में जीने के लिए तुम्हे अपने आपको कुछ हद तक बदलना होगा, कुछ हद तक तुम्हे अपने आपको इस योग्य बनाना होगा कि कम से कम कोई तुम्हारे मूँह पर हंसने का साहस न कर सके। मैं तुम्हारी इस विषय में प्रशंसा भी करता हूँ कि तुमने उपरी तौर पर संसार के द्वारा बनाये गए एक 16-17 साल के Straight लड़के के तौर तरीके अपनाते हुए भी अन्दर से अपने आप को नहीं बदला। नहीं तो कितने ही लोग अक्सर समाज के अनावश्यक दबाब के आगे अपने अन्दर की उन भावनाओं एवं अहसासों को जला डालते है जो उन्हें एक लड़के के लिए वैसे ही Feel करने के लिए उक्सातीं है जैसे कि अन्य लड़के लड़कियों के लिए अनुभव करते है। शायद अभी तक तुमको यह भी नहीं पता था कि इन Feelings के लिए समाज में एक नाम प्रचलित है- Gay! 

तुमको भी याद होगा कि जब तुमको यह पता चला था कि तुम्हारे जैसे और भी लोग होते हैं, तब तुमने एक सुकून की सांस जरूर ली थी, पर यह सुकून अधिक दिन तक नहीं ठहरा था। क्योंकि तब तुम उस आयु में प्रवेश कर चुके थे जिसमें सभी का शरीर और दिमाग अधिकांश समय Sex के बारे में ही क्रमश प्रतिक्रिया देना और सोचना चाहते है। मुझे आज भी बड़ा अफ़सोस है कि उस समय तुम नितान्त अकेले थे, तुम्हारे सभी Friends आपस में  लड़कियों के बारे में तरह तरह की बातें करके अपने मस्तिष्क का बोझ कुछ हल्का कर लिया करते थे, पर तुमको बस चुपचाप उस नीरस बातचीत को सुनना पड़ता था। जब तुम्हारे Friends एक दूसरे को Straights की विधा में Educate कर रहे होते थे, तुम्हारे मन के अधिकांश प्रश्न अनुतरित ही रह जाते थे। सबसे अधिक बुरी स्तिथि तो तब होती थी जब तुम्हारा कोई मित्र तुम्हारे कंधे पर सर रख लेता था या फिर बातों ही बातों में पींठ पर हाथ फेरने लगता था। उस समय तुम अक्सर सोचा करते थे कि क्या कहीं तुम ही तो असयमि नहीं हो! पर तुम्हारी सोच परिपक्व हो जाने पर तुम्हे पता चलेगा कि अगर तुम्हारे किसी Straight मित्र के साथ ठीक वैसा ही व्यवहार कोई मित्र लड़की करे, तो उसकी भी ठीक वही स्तिथि होगी।  

पर इसमें कोई दो राय नहीं है कि जिस समय तुम्हे मार्गदर्शन की सबसे अधिक आवश्यकता थी तब तुम उसे नहीं पा सके। शायद मार्गदर्शन का आभाव ही सबसे बड़ा कारण था कि तुम उस रास्ते पर चल पड़े जिससे तुम सबसे अधिक बचना चाहते थे। समय निश्चय ही बड़ा प्रबल होता है। तुमने कुछ ऐसे लोगों से मिलना शुरू किया जो तुम्हारी तरह की रूचि वाले जान पड़ते थे। साथ मिलकर एक दूसरे की शारीरिक आवश्यकताओं की पूर्ति करना पहले पहल तो तुम्हे ठीक जांचा पर जल्द ही तुमको यह भी अहसास हो गया की तुम्हारी आवश्यकताएँ केवल शरीर तक ही सीमित नहीं है। तुम्हे शारीरिक आवश्यकताओं तक सीमित रहना पीड़ादायक लगने लगा। इन आवश्यकताओं के लिए हर बार किसी से मिलने का Guilt अब और अधिक स्थाई होता चला गया। तब तुमको एक और दुखद सच्चाई का पता चला कि किसी जीवन साथी को ढूंढने की अपेक्षा, शारीरिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए किसी को ढूँढना कहीं अधिक आसान था। पर जो भी हो, तुम वापिस पीछे नहीं मुड़ सकते थे। पता नहीं क्यों, पर तुम्हारा यह निश्चय कि तुम जीवन भर अपने परिवार या किसी लड़की को धोके में रखने के बजाय, किसी अपनी जैसी सोच के लड़के के साथ एक संघर्षपूर्ण जीवन बिताना बेहतर समझोगे, दृढ  पर दृढ  होता चला गया। तुम्हारी पिछली गलती तुमको अवश्य पीड़ा दे रही थी, पर तुमको भविष्य में यह पता चलेगा कि शायद ईश्वर ने तुम्हारे मार्गदर्शन के लिए यह ही तरीका सोच रखा था। शायद इसी से तुम्हारा निश्चय इतना दृढ  हुआ कि सभी समस्याओं के बावजूद तुम अपना इरादा नहीं बदलोगे। शायद ऐसा किसी मार्गदर्शक के समझाने से नहीं हो सकता था, यह तुमको भविष्य में पता चलेगा।

किसी का मिलना और उस से आशा हो जाना कि यही वह व्यक्ति है जिसे तुम ढूँढ रहे थे, बहुत ही स्वाभाविक है पर जीवन विरोधाभासों से भरा पड़ा है। इसमें निराशा के क्षणों की भी भरमार है। पर तुम्हारी स्वाभाविक वृति ने तुमको आगे बड़ते रहने पर विवश रखा। इसका परिणाम क्या हुआ और यह कितना अधिक तुम्हारी इच्छा के अनुरूप हुआ, ना तो अभी मैं यह बताने में सक्षम हूँ और ना ही बताना चाहता हूँ। पर तुमको Compromise करना सीख लेना होगा। वैसे भी तुमको स्वयं यह पता चलेगा कि तुम्हारे कुछ निर्णय सफल नहीं  हो सकते थे। 

मुझे दुःख है कि मैं सुदूर भविष्य के बारे मैं नहीं जानता हूँ। इसी लिए यह नहीं कह सकता कि एक लड़के को जीवन साथी चुनने का निर्णय समाज में कब सामान्य तरीके से देखा जाएगा, मैं यह भी नहीं बता सकता कि कब तुम अपने जीवन साथी का हाथ पकड़ कर, बिना लोगों के कौतुहल का पात्र बने, स्वतंत्रता से घूम फिर सकोगे। पता नहीं कब तुम और तुम्हारे जैसे अन्य लोग बिना किसी विशेष प्रयासों के एक परिवार पा सकेगें। पर इतना धीरज तुमको जरूर देना चाहूँगा कि तुमने जो रास्ता चुना है उस पर अडिग रहो क्योंकि कम से कम तुम वह कर रहे हो जो तुम सही मानते और समझते हो। क्योंकि तुम उन लोगो से तो बेहतर ही हो जो कोई न कोई बहाना बना कर सरल दीख पड़ने वाले रास्ते पर चल पड़ते है।


                                                                                                                 ~Prove That Gays Can Love Too.