आज एक Friend ने बताया कि हमारे एक Common Friend की शादी पक्की हो गई है। शादी February के पहले हफ्ते में है। यह बात बताते हुए उसके मुंह पर एक रूखी सी हंसी साफ़ देखी जा सकती थी। साफ़ है कि जब आप शादी लायक उम्र समाप्त होने के अंतिम छोर पर हों और आपके बाकी सभी Friends की शादी या तो हो चुकी हो या होने वाली हो, तो आपकी हताशा स्वाभाविक है। जाहिर है कि इस हताशा को किसी Straight Person को समझाने की आवश्यकता नहीं है। हाँ अगर आपने शादी करनी ही ना हो तो बात अलग है।

कुछ अन्य Friends हैं जिनके साथ बातचीत को लगभग 'लोक व्यवहार' के स्तर तक लाने का कारण उनका मेरी शादी सम्बन्धी बात को हर बार उठाना रहा है। ना जाने Straight होते हुए भी उनकी किसी दूसरे लड़के की शादी में इतनी रूचि क्यों हैं। क्यों वे इस प्रश्न को इस तरह से दोहराते हैं जैसे कि 30 वर्ष की आयु में मेरा विवाह ना होना कोई बहुत बड़ी बात हो? क्यों मेरे उन Friends को भी यह प्रश्न उठाते हुए शर्म का जरा भी अनुभव नहीं होता जो स्वयं मेरे हमउम्र होते हुए (और Straight होते हुए) भी अविवाहित हैं?
आज के समय में जहाँ Metro Cities में Casual Sex को पाना और लगातार पाते रहना कोई बड़ी बात नहीं हैं तो भी सभी Straights जीवन के एक चरण में आकर अपना घर बसाना चाहते हैं क्योंकि कहीं न कहीं सभी को पता हैं कि Casual Sex कुछ देर की तृप्ति के अलावा और कुछ नहीं है। अंत में घर लौट कर किसी को अपना इतंजार करते देखकर मिलने वाली तृप्ति स्थाई है। अपने बच्चो को अपने से किसी वस्तु की ज़िद करते सुनना अधिक आनंददाई हैं। तो फिर क्यों Straight समाज के Straight लोग Gays को Legally Sex करने का अधिकार देकर मूर्ख बनाना चाहते हैं? क्यों वे Gays की उन सभी इच्छाओं को नहीं समझना चाहते जिनका वास्ता किसी के Gay-Straight होने के बजाय उनके एक जीते-जागते इंसान होने से हैं!
क्रूरता की भी कोई हद होती है, पहले तो एक इंसान का Brain-Wash यह कह-कह कर करा जाये कि सम्बन्ध केवल एक औरत और आदमी के बीच में ही हो सकता है, इस पर भी अगर उस इंसान की प्राकृतिक प्रवृति उसे इस बात के विरुद्ध जाने के लिए मजबूर करे तो उसे समाज और परिवार से बहिष्कृत करने का भय दिखाया जाए, इस पर भी वह अपनी प्रकृति के अधीन किसी अपने ही Sex के व्यक्ति से सम्बन्ध बनाना चाहे तो उसका रास्ता कानूनी तरीकों से अवरुद्ध किया जाए। और अगर वह समाज के नियमो को ना मानते हुए सच्चाई का यथासंभव आचरण करने की ज़िद के कारण, किसी लड़की को शादी करके धोखा न देने के प्रण पर कायम रहते हुए अविवाहित रहता है, तो उसे तरह तरह के प्रश्नों से तार तार किया जाए, यही मुझे इस 'Straight समाज' का मूलभूत नियम जान पड़ता हैं। सभी Gays इस दुर्भाग्यपूर्ण सत्य से अवगत हैं हालाँकि इस पर विचार करके इस से लड़ने के इच्छुक बहुत कम ही हैं।
No comments:
Post a Comment