Friday, 1 February 2013

Debate For Your Own Sake!


अक्सर कई Gay मित्र इस बात की शिकायत करते हैं कि उनकी family में कोई सदस्य या कोई मित्र Gays का बहुत विरोध करता है और हम अपनी सच्चाई ना बता पाने की मजबूरी के कारण कुछ नहीं कह पाते।

ऐसे सभी मित्रो से मेरा अनुरोध है कि बेशक आप अपनी सच्चाई अपने चुने हुए समय और तरीके से अपने परिवार और मित्रो को बताये, लेकिन कभी भी उनकी Gay विरोधी बातों को नज़रंदाज़ ना करें क्योंकि ऐसा करने का मतलब यह होगा कि आप अपने आपको उनके सामने और अधिक कमज़ोर बना लेंगे और फिर शायद कभी आपकी इतनी हिम्मत हो ही ना कि आप उनका सामना अपनी सच्चाई के साथ कर पायें।

आप बातचीत को एक सामान्य 'Debate' का रूप दे सकते हैं जहाँ जरूरी नहीं कि आप जिस बात का समर्थन कर रहे है वह आप से निजी तौर पर सम्बंधित हो। मित्रो के साथ जहाँ आप अधिक frank हो सकते हैं यह करना शुरू कीजिये। अगर एक व्यक्ति को भी अगर आप यह अहसास दिला सके कि उसका Gay विरोधी स्वाभाव गलत है तो ना केवल आप अपने स्वयं के लिए एक समर्थक बड़ा लेंगे बल्कि इससे आपका आत्मविश्वास भी बड़ेगा जो भविष्य में आपके बहुत काम आने वाला है। Believe Me! कुछ ना करने से कुछ करना हमेशा बेहतर होता है।

~Prove That Gays Can Love Too.

No comments:

Post a Comment