शायद
यही तो प्यार है
आज मधुबाला – एक इश्क़ एक जुनून
नाम के टीवी सीरियल में जाने माने एक्टर आर.के ने, (जो कि ख़ुद किसी कारण से ठीक से
चल फिर नहीं पा रहा था) मधुबाला को जलकर मर जाने से बचाया. सब कुछ दिखाने का ढ़ंग
निहायत ही बेवकूफी भरा लगा, पर तब भी मैं भावुक हुए बिना नहीं रह सका. ठीक ऐसा ही
कुछ समय पूर्व एक इंग्लिश मूवी (जिसका नाम तो भूल गया हूँ) जिसमे एक जोड़े को गहरे समुद्र
अकेले खोए हुए दिखाया गया था, को देखकर भी हुआ था. (तब तो मानो मैं बुरी तरह रो ही
पड़ा था.) पता नहीं पिछले कुछ समय से मैं अंदर ही अंदर, टीवी और फिल्मों में दिखाई
जाने वाली प्रेम कहानियों को लेकर कुछ ज्यादा ही भावुक होता जा रहा हूँ. एक वह समय
भी था जब असल ज़िन्दगी में भी किसी को उसके प्यार के लिए रोते देखकर सहानुभूति होना
तो दूर, हँसी आती थी. विश्वास नहीं होता ‘प्यार’
आप में कई बड़े बदलाव कैसे ले आता है वह भी बिना आपको इसकी भनक लगे...!!
|
No comments:
Post a Comment