कितनी गन्दी mentality है यह कि एक 'नये-नये' जवान हुए एक लड़के के परिवार वाले और मित्र उसकी लड़कियों में बढती हुई रूचि पर गर्व का सा अनुभव करते है, वहीँ दूसरी ओर एक दूसरे लड़के के परिवार वाले उसके लडको के प्रति रुझान पर उसकी बेज्जति करने में कोई कसर नहीं रख छोड़ते (खास तौर से पिता!) क्या families केवल straight बच्चों के लिए ही होतीं हैं? यह सब जानकर कौन सा gay बच्चा अपनी सच्चाई अपने परिवार को बताना चाहेगा?
No comments:
Post a Comment