Friday, 31 May 2013

The Most Challenging Task

Despite of all propaganda and hatred, steadily more and more gay people are resolving to get married one day. Although this phenomenon is presently restricted to metropolitan cities but due to advancement of technology and urbanization of rural India, soon other gays will also start thinking about such dream coming true. Although this silent revolution is happening at many places in the hearts of individuals, still we have miles to go before gay marriages become reality of our times.

Leaving certain issues like 'Legal Recognition' and 'Social Acceptance' for some other day won't work. A lot of intrinsic problems faced by gays are due to these two issues. A common observation of many people in gay community is, the young gays of age 18-24 years are more courageous and enthusiastic about marrying a boy. Most of the 25-30 years olds are either already married to a girl or have decided against marrying a boy. This is the class which shall regret the most when they will see two married men holding their hands in public say 10-15 years from now. But the present is not less challenging for those who want to marry a boy.

Finding a suitable person to marry is the most serious problem faced by those who have decided to fight. Since the conventional methods of finding a life partner normally available to straights, are non-existent in the case of gays, the task of finding a suitable person to spend life with, becomes more challenging. No support what so ever from family and friends is available to a gay person who is willing to spend his life with a person. And the top of all this, most gays remain hidden and through social networking the few who come into one's contact are not necessarily willing to marry a boy. No one other than such a gay guy can imagine the difficulty, fatigue and despair involved in finding a person to spend life with. Hostility of society, cruel jokes by insensitive people, no one to share your problems with takes you to the breaking point where your courage almost seem to leave you. Still hats off to such guys who hold on to their principles and dignity. 

For sure society cannot praise such guys at present due to the inherent prejudice, but certainly such people must be remembered for the great task they are trying to do. Many people who are not so courageous believe that those who show courage must have some special conducive circumstances due to which they are able to do it. Their myth can be busted only when they take some pain to know about such people because then they will see that most of such people are not as much privileged as they are. Many of them are the only sons of their parents, many of them are from economically weaker families, many of them have very orthodox and conservative environment at home, many of them have many relatives making roving inquiries about their lives! And many many of them have all these problems together!!
 

It is high time that society takes the stock of the wrongs done by it. Lunatics shall be there in each society all the times, but it is the duty of the government not to allow such fringes to prevail. Indian government is yet to learn a lot of things even though more than 60 years have elapsed since Independence. Honorable Prime Minister of India must learn at least something from French President who despite of huge protests in Paris by homophobic crowds had this legislation passed which allowed same sex marriage in the country. Alas! But the government of the day has many more important things to do than to enforce the fundamental rights conferred upon everyone by the Constitution of India. But it will have to happen sooner or later. Till the time gays will have to utilize their inherent courage to fight all odds which society and destiny brings in their lives. 

But I Still Get Surprised!


It is true that access to technology cannot absolve you from your deliberate stupidity.
It is true that those who are addicted to the convenience can never do anything courageous. 

I still get surprised when I come across some people having access to internet etc and who claim that they are not gay despite of their 'liking for boys'! They claim they are 'normal guys'. All your efforts to persuade them to accept the reality, will be futile. These guys will keep having sex dates with gays and one day shall marry a girl and continue again with what they had been doing earlier. They cannot take a stand on any issue. They will always stick to the point most convenient to them.

But such people are not found among gays alone. I have come across with some straight men as well who out of their sheer addiction for the life of convenience, will leave their girl friends and marry a girl of their parents' choice. And no matter how hard they try to hide it in the garb of their obedience for their parents and society, this deliberate stupidity and teeming cowardice come out.

One cannot do anything about such people. Perhaps they are born this way, way ahead of others in selfishness. Principles are non existent in such people's lives. All you can do is to try getting used to of such creatures. I have tried it too. But I still get surprised!


Thursday, 30 May 2013

दो दिन, दो ख़बरें, दो भाव

पिछले दो दिनों में मिली इन दो ख़बरों ने दो विरोधी भावों को जन्म दिया है।

पहली खबर फ्रांस से है जहाँ अनेकों विरोधी प्रयासों के बावजूद 'मानव-मात्र' के प्यार करने के  जन्मसिद्ध अधिकार को कानूनी मान्यता प्रदान होने के बाद पहला गे विवाह संपन्न हुआ।

दूसरी खबर ऋतुपर्णो घोष के आकस्मिक निधन की थी। मन को यह जानकार धक्का सा लगा कि भारतीय लोगो के सामने गे-भावनाओं और प्यार का सटीक और सम्मानजनक चित्रण करने वाला शख्स यूँ अचानक चला गया। 'Memories In March' में यह काम उन्होंने अकेले ही बिना एक भी 'गे-सीन'दिखाए किया है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करे। 

Saturday, 25 May 2013

What Is Your Plan For This Sunday Afternoon???


मीडिया में Fashion की बात


ऐसा लगता है कि कभी कभी Gays से सम्बंधित मुद्दे मीडिया में Fashion की बात बन जाते है। कभी सारे के सारे News Channels इकट्ठे ही Gay अधिकारों पर चर्चा करते नज़र आते है और कभी सब के सब इस विषय पर चुप्पी साध लेते है जैसे कि यह कोई उन्हें ऐसा करने से रोक रहा हो। 

~Prove That Gays Can Love Too.


The Majority Rule!


झूठ और धोखा


What Do You People Say?


Only A Straight Person's Dream??


Being Blunt...


Who Wants Her???


I Call It Love.


Conversation Continued...


Wednesday, 22 May 2013

Just Love!

"कोई लड़का किसी दूसरे लड़के को कैसे पसंद कर सकता है?" यह प्रश्न केवल आप में कल्पनाशीलता की कमी ही दिखता है। कोशिश करिए यह सोचने की कि आपको एक लड़की क्यों पसंद आती है और कैसे आप एक लड़की से प्यार करने लगते है। ठीक वही कारण आप Gays के सन्दर्भ में लगाइए।"


~Prove That Gays Can Love Too.

Shhhhhhhhhhhhhhhhhhh


Tuesday, 21 May 2013

Don't Get Surprised


Dare To Dream / रोकिये, जैसे बने इन स्वप्नवालों को

​"जुलाई के उस बरसाती महीने में शनिवार के दिन ऑफिस से जल्दी छुट्टी लेकर निकलना और उसको अपनी बाइक पर बैठे इंतज़ार करते देखना। फिर उसकी एक दो मिनट भर की शिकायतें। आसमान में उठती काली घटाएं और बाइक पर सफ़र करते हुए मेरा उसे कसकर पकड़ना। रास्ते में होने वाली हलकी बौछार से बचने के लिए उस चौड़ी और हरी-भरी सड़क के किनारे एक घने पेड़ के नीचे रुकना और समय बिताने के लिए एक भुट्टा लेकर उसे आधा-आधा बाँट कर खाना। शाम के चार बजे ही बादलों का अंधियारा करना और अंत में हारकर उसी मौसम में घर के लिए भीगते हुए निकल पड़ना। बरसात और तेज होनी थी यह दोनों को ही पता था, तो भी दोनों क्यों रुके इस प्रश्न का भान भी नहीं होना!"

बरसात का यह मौसम दिल्ली से अभी एक-डेढ महीने दूर है, पर सच बताइए ऐसा सपना देखने के लिए आज कोई मनाही है? और फिर इस सपने को सच्चाई में बदलने से आपको स्वयं आपके अलावा किसी ने रोका है?

एक गे के इस सपने पर कईयों को हँसी आ जाती होगी। पर हँसी तो एक दिन चाँद को भी 'मनुष्य मात्र' के सपनों पर भी बहुत आई थी। पर रामधारी सिंह "दिनकर" के शब्दों में :-​

"मैं न वह जो स्वप्न पर केवल सही करते"
(I am not one who just put tick-marks on his dream-list.)
............................................
"रोकिये, जैसे बने इन स्वप्नवालों को"​
(You dare to stop somehow these dreamers!)

इसीलिए इस तपती गर्मी में मौसम में ऐसे सपने भी देखिये और इन्हें केवल स्वप्न भर ही बनकर न रह जाने दीजिये। किसी भी सपने को सच्चाई में बदलने के लिए थोड़ी मेहनत तो करनी ही पड़ती है, कुछ लोगों की दृष्टि में बुरा तो बनना ही पड़ता है थोडा अपमान तो झेलना ही पड़ता है, पर अंत में सच बना वह सपना ही आपके सभी अपमानों का समुचित प्रत्युत्तर भी सिद्ध होता है। 

इसीलिए -- "Dream, Dream more!"

(For those who couldn't understand Hindi, the gist is - Dream high, because you act only to pursue what you dream. Don't be afraid of those who laugh at you, because one day your materialized dream shall prove to be a befitting reply to them.)

Monday, 20 May 2013

A Fight Between Hate & Love.


Not So Tough Question


What's Your Profession??

God knows what makes people think that being gay is a profession specific disease. You have to be an
actor, model or fashion designer to be a gay. May be Bollywood is the culprit for this. But you have a chance to break this stereo-type. Just write down you profession/field of work/studies to let them know that doctors, engineers, lawyers, town planners, govt. servants, soldiers, MBAs, Teachers etc could also be Gay. 

धड़क आहिस्ता से ए दिल...

अगर आप एक गे व्यक्ति हैं और भविष्य में एक पुरुष के साथ जीवन व्यतीत करने के सपने देखते हैं तो निश्चय ही आपने एक कठिन मार्ग का चयन किया है। कितने ही व्यक्ति ऐसे हैं जो इन सब बातों को असंभव मानकर, सोचने और कुछ करने से पहले ही हार मानकर बैठ जाते हैं। पर यह भी जरूरी नहीं है कि जो इस मार्ग पर चल दिए हों वे अपनी मंजिल पा ही लें। अक्सर दो पुरुष एक दूसरे से सम्बन्ध बनाने के लिए जब आगे बड़ते है तो वे उतने सतर्क होते नहीं हैं जितना कि उन्हें होना चाहिए। इसी कारण परिणाम भी कुछ और ही निकलता है।

बेहतर है कि जब आप एक रिश्ता बनाने के लिए आगे बड़ रहे हों तो थोड़ी सतर्कता बरतें। सतर्कता बरतने का यह मतलब नहीं है कि आप सामने वाले व्यक्ति पर शक कर रहे है कि उसके मन में कुछ और ही चल रहा है, न ही ऐसा करना आपके मार्ग की अड़चन साबित होगा। हाँ, इतना जरूर है कि ऐसा करने से आप एक गलत व्यक्ति के साथ अपने समय और भावनाओं को व्यर्थ नष्ट करने से होने वाली पीड़ा से जरूर बच जायेंगे।

कुछ एक प्रश्न यदि स्वयं से किए जाएँ तो आपको पता चल जाएगा कि क्या आप वर्तमान शिष्टाचार को एक 'सम्बन्ध' का नाम दे सकते हैं या नहीं।

  1. क्या आपने उससे स्पष्ट रूप से पूंछा है कि क्या वह अपने आपको एक गे मानता है, और यदि हाँ, तो क्या भविष्य में वह एक लड़के के ही साथ ठीक उसी प्रकार का जीवन बिताना चाहता है जैसा कि एक सामान्य स्ट्रैट जोड़ा बिताता है? (कई लोग खुद को गे मानने के बावजूद एक लड़की से शादी करने को एक आवश्यक मजबूरी समझते हैं, ऐसे लोग आपके न केवल किसी काम के हैं बल्कि इन्ही से आपको सबसे बड़ा खतरा भी है।)
  2. अगर वह ठीक वैसा ही जीवन बिताना चाहता है जैसा कि आप चाहते हैं तो आपका अगला प्रश्न यह होना चाहिए कि क्या वह इस सपने को सच्चाई में बदलने का पर्याप्त हौंसला रखता है। इस विषय में कुछ के तीखे लगने वाले प्रश्न करने चाहिए, जैसे कि वह कब अपने माता-पिता को इस बारे में बताएगा और कैसे वह उनको समझाएगा कि वह एक लड़के के साथ ही जीवन बिताना चाहता है और वह उस स्तिथि में क्या करेगा अगर उसके घरवाले इस बारे में किसी भी तरह राज़ी नहीं होते। (अधिकांश लोग जिन्होंने इस विषय में नहीं सोचा होता और ऐसा करने का एक गंभीर विचार नहीं रखते है या तो इन बातों का कोई जवाब नहीं दे पाते या फिर ऐसा जवाब देते है जिससे उनके गंभीरता रहित रुख को वहीँ पकड़ा जा सकता है।)
  3. यदि उपरोक्त दो प्रश्नों के जवाब आपको यथोचित मिल गए है तो आप इस नए सम्बन्ध में आगे जा सकते हैं। यहाँ इस बात को साफ़ किया जाना आवश्यक है कि न तो इस बात का महत्व है कि वह कब और कैसे अपने माता-पिता को अपने बारे में बताएगा और न ही इस बात का कि आप दोनों कब साथ साथ रहना शुरू करेंगे। सबसे बड़ी बात परस्पर विश्वास है और अगर आपको एक दूसरे पर पूरा विश्वास और प्यार है तो 'कब' 'कैसे' जैसी बातें अधिक मायने नहीं रखेंगी क्योंकि आपको पता होगा कि आपकी ख़ुशी के लिए आपका जीवनसाथी कुछ भी करेगा।
  4. कई बार सभी बातों का ध्यान रखने के बावजूद भी आपका चुनाव सही साबित नहीं होता और आपका जीवनसाथी आपको अपने मूल सिद्धांतों से समझोता करने के लिए उकसाता है और इससे भी अधिक चिंताजनक स्तिथि में अपने हाथ यह कहते हुए खड़े कर देता है कि 'मैं अपने घर परिवार के विरुद्ध नहीं जा सकता!" चाहें यह बात कितनी ही दुखद क्यों न हो पर ऐसे में आपको इस बात का तो संतोष होता है कि इस सब में आपका कोई दोष नहीं है। आपने तो सभी सावधानियाँ बरतीं पर सामने वाला व्यक्ति अगर धोखा देने पर ही उतर आये तो भला कोई क्या कर सकता है। इस कड़वी सच्चाई को गले के नीचे जितनी जल्दी उतार लें उतना ही अच्छा है और आगे बड़ते रहने की ध्रुव सच्चाई को जितनी जल्दी हो स्वीकार कर लें। 
बड़ी बात यह है कि आप जानते बूझते हुए भूल न करें। इस सिद्धांत को माने कि 'एक गे सम्बन्ध किसी स्ट्रैट सम्बन्ध से बहुत अधिक अलग नहीं है', अतः आप न तो ऐसा सम्बन्ध जोड़ते हुए लापरवाह हो सकते है और न ही सम्बन्ध जोड़ने के बाद इससे उदासीन।

Sunday, 19 May 2013

नाराज़गी की वजह

यह बात न केवल कष्टप्रद है बल्कि दुखद भी है कि कितने ही लोग वर्षों से अपनी सच्ची Sexuality को दबाये दबाये इस हद तक इसके आदि हो गए है कि वे सच्चाई को जानना भी नहीं चाहते। उन्होंने किसी प्रकार इस पीड़ा और खालीपन को सहने की आदत बना ली है। और जब कोई उस दर्द और निस्सारता की ओर उनका ध्यान आकर्षित करना चाहता है तो वे उसी व्यक्ति पर नाराज़ हो पड़ते है। 

~Prove That Gays Can Love Too.

Don't Remind Them


दो गलतियाँ

"दो गेस के बीच का रिश्ता किसी स्ट्रैट रिश्ते से भिन्न नहीं होता।" पता नहीं इस बात को मानने वाले कितने गेस हैं? 

एक दो महीने इन्टरनेट पर बात करने और कुछ एक बार मिलने से अगर हम यह मानने लग जाएँ कि हमे वह इंसान मिल गया है जिसे हम इतने समय से तलाश कर रहे थे, तो क्या हम खुद ही अपने आपको धोखे में नहीं रख रहे हैं?

एक गे जीवनसाथी का मिलना जो एक सच्चे रिश्ते का पक्षधर हो, ​कितना कठिन है यह ​हम सब लोग भलीभांति जानते है और अनुभव कर रहे हैं। इसके बावजूद भी जब भी कोई व्यक्ति इस बारे में हमे थोड़ी सी भी आशा दे देता है तो हम झटपट उस पर पूरा विश्वास कर लेना चाहते है वो भी बिना कुछ आवश्यक प्रश्न करे। तब अगर वह व्यक्ति किसी और सोच और निष्ठा का निकलता है तो हम इस बात का ढिंढोरा संसार भर में पीट देते है कि गे सम्बन्ध तो लम्बे समय तक चल ही नहीं सकते। और ऐसा करते हुए हम अपने से उम्र और अनुभव में छोटे उन सभी गेस को हतोत्साहित कर देते है जो वाकई एक सम्बन्ध बनाने के लिए लालायित है और ऐसा करने का साहस भी रखते है।

अतः हमे अपनी निम्न दो गलतियों को सुधारना होगा:
  1.  इससे पहले कि आप यह मानने लगें कि आप किसी के साथ सम्बन्ध में हैं और दूसरों को इस विषय में बताएं, पहले उस व्यक्ति को अच्छी तरह जांच परख लें। यह जानने का भरसक प्रयत्न करें कि क्या वह व्यक्ति भी अपने पूरा जीवन आपके साथ वफादारी और सर उठाकर बिताना चाहता है या नहीं।
  2.  पूरी सावधानी बरतने पर भी यदि आपसे एक गलत व्यक्ति का चुनाव हो गया हो, या फिर एक सही व्यक्ति ने ना चाहते हुए परिस्तिथिवश घुटने टेक दिए हों तो स्वयं हिम्मत हार कर ऐसा प्रचार न करें कि एक सच्चा गे सम्बन्ध संभव ही नहीं है। 

धन्यवाद! 


Saturday, 18 May 2013

क्षमा कीजिये

जब आप उच्च-शिक्षा और अच्छी नौकरी पाने के लिए गे होने के बावजूद वर्षों इतनी कोशिश करते हैं, तो फिरएक अच्छा जीवन साथी चुनने के लिए कुछ हफ़्तों या महीनो की कोशिश के बाद यह कहते हुए थककर क्यों बैठ जाते हैं कि मैं तो गे हूँ... मुझे कहाँ कोई अच्छा जीवनसाथी मिलेगा ? 

कहीं आप स्वयं तो यह नहीं मानते कि 'जीवनसाथी मिलना एक गे के भाग्य में होता ही नहीं हैं?'

क्षमा कीजिये पर यदि आप ऐसा मानते है तो गे लोगों के (खासकर नई पीड़ी के गेस के) आप ही सबसे बड़े शत्रु हैं।


The Logical Conclusion

French President Francois Hollande has signed into law a bill allowing same-sex marriage, making France the 14th country to legalize gay weddings.       ~Reuters

WHEN IS INDIA GOING TO WAKE UP???

Sex & Love


किसी ने मुझे से कहा कि प्यार तो लड़का हो या लड़की, शादी के बाद किसी से भी हो जायेगा, पर Sex वह केवल किसी लड़के से ही कर सकता है। पर मेरी Opinion में स्तिथि इसकी ठीक उलटी है। जो Gays किसी लड़की से शादी कर लेते है अधिकांश मामलो में वे उसे सेक्स में तो Satisfy कर देते है पर प्यार उस Relation में शायद ही हो पाता है। अधिक से अधिक वहां एक सामाजिक उत्तरदायित्व को पूरा करने की जिम्मेदारी भर ही रहती है। और एक बड़ी ही महत्वपूर्ण बात यह है कि प्यार के आभाव में यह जिम्मेदारी भी ठीक से पूरी नहीं पाती और इसके परिणामस्वरूप मनमुटाव और क्लेश।

By Your Side.


Avoiding Troubles...


Randomz




Certain Gay Questions And Straight Answers Thereof

Many a times, people who have become frustrated after months or years of efforts, ask me questions, like ‘Is it possible for a gay to get a life partner?’ or like ‘How can I get a life partner?’.

To these people, I would humbly like to tell that contrary to their notion, I am not a ‘Love Guru’. Of course I hold such people in high esteem who ask such questions for the simple reason that it shows their serious approach towards gay life. They are better than many other gays who think that the ultimate aim of gay life is just to keep having sex with random peoples indiscriminately.

Still to the best of my knowledge and belief, I would like to tell something to such curious people.

We all know it is relatively more difficult to find a suitable life partner when you are born as a gay, especially in this part of the world. But there are many other difficult things for which we put in all our efforts. Who says education is easy? Who says getting a suitable job is easy? But still, we don’t cease to aim for these! We all know that we put in years of efforts into our pursuit to get good education and job. Then why do we become frustrated so soon with our little or virtually no effort to get a person to spend life with? 

You don’t expect that someday somebody will knock at your door and will hand over you the bundles of money and you will become rich in this manner. You all know it is not going to happen. You all know without your own efforts it is never going to happen. Then why on planet earth you expect that someday someone will come into your life hold your hand and will introduce you to a new world of love and affection? For this you will simply have to make some efforts.

Therefore all those who ask such question to me, I suggest them to be a little more truthful to yourself. Before asking such question to a friend or to a stranger like me, ask yourself – ‘Have I tried enough for it?’ And if answer to this question is negative, then please start working for it and then you will not have to ask such questions from others.

The Love Bud.


Friday, 17 May 2013

Q&A

'Why do I feel that you have become an inseparable part of my life and that I can't think of living without you?'...
"Because you love me and I love you... Nothing else is important" He replied and hugged him tightly under immense pressure of the oozing affection.
~Prove That Gays Can Love Too.

Agree?



If You Have The Answer...

अक्सर ​मेरी बात कुछ ऐसे गे विरोधी लोगो से होती रहती है जो समाज के उस वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हैं 
जिसको आप अपना मत चाहें जितना समझा लें लेकिन वे टस से मस नहीं होंगें। पर जिस प्रकार अच्छे से अच्छे व्यक्ति में कोई दुर्गुण होता है उसी प्रकार बुरे व्यक्तियों से भी कुछ न कुछ अच्छा सीखने को मिल ही जाता है। ऐसी ही एक शिक्षाप्रद बात एक धुर-गे विरोधी महाशय से सुनने को मिली।

"अगर गे लोग वाकई परिवार आदि की संकल्पना को मानते हैं, तो सिर्फ सेक्स का हक पाने के लिए ही क्यों लड़ रहे हैं? क्यों वे विवाह और कानून द्वारा मान्य परिवार के हक को मांगने के लिए नहीं लड़ते?"

प्रश्न सुनकर मैं आंशिक रूप से निरुतर हो गया, पर फिर भी उनको उस समय चुप करवाने के लिए बोला- "आप लोग को भी इससे कोई अधिक परेशानी नहीं है कि गे लोग गुपचुप रूप से शारीरिक सम्बन्ध बनाते रहें। आपको परेशानी केवल उनको एक अपराधी न मानने के कोर्ट के निर्णय से हैं। अगर वे विवाह और परिवार आदि का अधिकार भी अभी से मांगने लगे तब तो आप जैसे लोगों में हडकंप ही मच जाएगी।"

पर मन ही मन मैं सोच रहा था कि जब दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार गे सेक्स पर प्रतिबन्ध संविधान के ​अनुच्छेद 14 और 21 से असंगत है तब कौन गे लोगों और उनके हकों की वकालत करने वाली संस्थाओं को गे विवाह और गे परिवारों को कानूनी बनाने के लिए 'right to equality' की व्याख्या करने वाले संविधान के अनुच्छेद 14 और 15 की दुहाई देकर कोर्ट जाने से रोक रहा है?

​इस प्रश्न का उत्तर अगर आपको पता हो तो जरूर बताएँ।



Often I have to indulge in conversation with those anti-gay people who represent that class of our society
which despite of your ample efforts won't change their opinion about gays. But there is always an element of benevolence in not so good personalities just as there is something evil in an excellent personality and from both, you learn something. Such a lesson I got from a rabidly anti gay person when he said:



"If gay people indeed have faith in marriage and in the concept of family, then why are they fighting just for right to have sex legally? Why don't they fight for the rights to have legally accepted marriages and families?" 

On hearing such question, I was partially speechless, still just to shut him up, I said- "You people don't have much problems if gays keep having sex secretly. You only have the problem when the court declines to treat them as criminals. If they start asking for marriage and family rights today, all hell will break loose for people like you."

But in my mind, I was thinking- ​what prevents gays and gay rights organisations from approaching the court armed with the Delhi High Court's judgement where it held that restriction on gay sex is inconsistent with Article 14 and 21 of the Constitution. What prevents them quoting Articles 14 and 15 in the court which describe the 'right to equality'?

If any of you have answer to this question, then please do tell me.