Saturday, 18 May 2013

Sex & Love


किसी ने मुझे से कहा कि प्यार तो लड़का हो या लड़की, शादी के बाद किसी से भी हो जायेगा, पर Sex वह केवल किसी लड़के से ही कर सकता है। पर मेरी Opinion में स्तिथि इसकी ठीक उलटी है। जो Gays किसी लड़की से शादी कर लेते है अधिकांश मामलो में वे उसे सेक्स में तो Satisfy कर देते है पर प्यार उस Relation में शायद ही हो पाता है। अधिक से अधिक वहां एक सामाजिक उत्तरदायित्व को पूरा करने की जिम्मेदारी भर ही रहती है। और एक बड़ी ही महत्वपूर्ण बात यह है कि प्यार के आभाव में यह जिम्मेदारी भी ठीक से पूरी नहीं पाती और इसके परिणामस्वरूप मनमुटाव और क्लेश।

No comments:

Post a Comment