Monday, 10 June 2013

The Background Noise, Doesn't Exist

Gays की समस्याएँ तब और भी बड़ जातीं है जब वे किसी Middle Class Family से हों। कम पड़े लिखे लोग जो आपके पड़ोस में हैं, उनसे आप कभी यह अपेक्षा ही नहीं रख सकते कि वे आपकी Feelings को कभी समझ पायेगे। उनसे तो आप केवल फूहड़ मजाक की ही आशा कर सकते है। पर यह भी सच है कि ऐसे भी लोग है जो एक Middle Class Background से होते हुए भी वह सब करते है जो वे एक Gay (A Human) होने के कारण करना चाहते थे। दूसरी ओर ऐसे भी लोग है जो अपने आपको एक Gay के रूप में समाज के सामने प्रस्तुत करने के लिए कही अधिक सुविधा में हैं पर ऐसा करने से डर जाते है। (यहाँ मैं किसी पर यह दवाब नहीं दाल रहा हूँ कि वे सब को यह बता दें की वे Gay है। मैं केवल इस बात पर गौर करवाना चाहता हूँ कि जब भी आप यह निश्चित कर ले कि आप यह सच और अधिक छुपा कर नहीं रख सकते, तब आपका Socio-Economic Background इस बात से आपको नहीं रोक सकता। हाँ वह दुर्बल लोगो के लिए एक अच्छे बहाने के काम ज़रूर करता है।)

~Prove That Gays Can Love Too.

No comments:

Post a Comment