Wednesday, 3 July 2013

सही समय का बहाना

"भविष्य में सही समय आने पर Gay Marriages की बात उठानी चाहिए।" यह बात वे लोग ही कह सकते है जो या तो सैकड़ों वर्ष की आयु लिखवा कर पैदा हुए हैं (जिस कारण उनको या 20-30 साल की देर से कोई फर्क ही नहीं पड़ता) या फिर जिनकी इच्छाएँ और आवश्यकतायें समाज की इज़ाज़त लेकर पैदा होतीं हों।

दुर्भाग्य से मेरे साथ दोनों ही बातें नहीं है। इसलिए मैं तो 'सही समय' आने का इंतज़ार नहीं कर सकता। और आप?




No comments:

Post a Comment