परिस्तिथीवश अगर किसी को 2-3 दिन कुछ भी खाने को न मिले
तो क्या वह व्यक्ति अपनी भूख को भुला सकता है? इसी प्रकार पैसे कमाने की दिन-रात कोशिश करने के उपरांत भी
विफल रहने पर क्या कोई पैसा कमाने की इच्छा ही त्याग देता है? यदि नहीं तो कैसे कोई गे व्यक्ति एक सही साथी खोज
पाने में असफल रहने पर एक जीवन-साथी एक साथ रहने के सपने को त्याग सकता है?
----------
हाँ, अगर आपकी इच्छा, भूख और सपने ही दिखावे मात्र के लिए थे तो और बात है. और अगर ऐसा नहीं है तो आप अपनी भूख शांत करने के
लिए प्रयत्न करेंगें ही; आप पैसा कमाने के लिए फिर-फिर प्रयास करेंगें
ही. बेशक आपके सामने वर्षों तक आपके सपनों का जीवनसाथी न आये, आप अपनी तलाश जरूर ही जारी रखेंगें।
No comments:
Post a Comment