चलिए एक बार यह मान लिया कि आपका परिवार और समाज आपको एक गे के रूप में स्वीकार नहीं करेगा और यह वजह आपके एक लड़की से शादी करने के निर्णय के लिए 'काफी' है. पर जब आपका जीवन भर एक पुरुष के साथ रहने का कोई इरादा है ही नहीं, तो फिर क्यों आप कुछ समय के लिए "प्यार" और "संबंध" का ढोंग रचकर किसी की भावनाओं के साथ खेलते हो? शर्म नहीं आती आपको?
No comments:
Post a Comment