आज टीवी पर Vicks Vaporub का यह advertisement देखा तो मन में एक प्रसन्नता होने के साथ-साथ एक प्रकार की हताशा भी हुई:
प्रसन्नता का वजह मेरी उसको "मेरा बच्चा" कहकर बुलाने की आदत थी, जिसको टीवी पर देखकर एक मुस्कुराहट सी चेहरे पर आ गई. हताशा का कारण इस बात की आशंका थी कि कहीं मैं वाकई एक बच्चे को "मेरा बच्चा" कह कर पुकार ही न पाऊं और जीवन भर उसे ही मैं ऐसा कह कर पुकारूं! मुझे भी दो-दो "मेरे बच्चे" चाहियें. पर इस देश में अभी तक एक गे व्यक्ति को ऐसा सपना देखने का दुस्साहस करने का अधिकार नहीं है.
No comments:
Post a Comment